नीट की तैयारी कैसे करे (neet ki taiyari kaise kare) | दसवीं क्लास से नीट की तैयारी कैसे करें | 12वीं के बाद नीट की तैयारी कैसे करें | नीट की तैयारी घर पर कैसे करें | बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी कैसे करें आदि जैसे प्रश्नों को हम बताएंगे।
नीट की परीक्षा के बारे में अधिकतर लोगों को पता है कि जो भी छात्र डॉक्टर बनना चाहते हैं उन्हें डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले नीट की परीक्षा में अच्छे अंक लाना होता है तभी उन्हें अच्छा सरकारी कॉलेज मिलता है और वह डॉक्टर बनने की तैयारी कर पाते हैं।

लेकिन नीट की तैयारी कैसे करें इसके बारे में जानकारी काम ही छात्रों के पास उपलब्ध होती है क्योंकि नीट में अच्छे अंक स्कोर करने बहुत जरूरी होते हैं।
अच्छे अंक हासिल करने के लिए student नीट की तैयारी कैसे करे इसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में आपको मुख्य रूप से बताने वाले हैं।
तो चलिए आप जानते हैं नीट की तैयारी कैसे करें?
नीट की तैयारी कैसे करें? – NEET Ki Taiyari Kaise Kare
अगर आपको neet की तैयारी करनी है तो आपको सबसे पहले नीट की तैयारी के लिए इसके सिलेबस को समझना होता है और उसके बाद उसके अनुसार पढ़ाई करनी होती है इस प्रकार ही आप neet की तैयारी कर सकते हैं।
नीट की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित किया जाता है, इस परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 200 सवाल पूछे जाते हैं जिनमें से 180 सवालों के जवाब उन्हें देने होते हैं।
अगर आप neet की तैयारी करने वाले छात्र रहे तो आपको इसकी तैयारी करते वक्त समय का बहुत खास तौर पर ध्यान रखना होता है क्योंकि इसकी परीक्षा के दौरान समय का बहुत महत्व है।
इसलिए आपको neet की परीक्षा की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करने की जरूरत होती है, जिसके लिए आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले नीट की परीक्षा के बारे में सभी प्रकार की जानकारी हासिल करें की परीक्षा का समय कैसा होता है इसका सिलेबस कैसा है?आदि।
- उसके बाद आपको नीट की परीक्षा का सिलेबस पूरी तरह पढ़ना होता है आपको उसमें देखना होता है कि कौन-कौन से विषय और टॉपिक से उसमें आपसे प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे।
- जब आपका सिलेबस पढ़ पूरा हो जाएगा तो आपको सिलेबस के अनुसार किताब को देखना होता है कि कौन-कौन सी किताबें आपके लिए उपयोगी है।
- सिलेबस के अनुसार किताबों को पढ़ने से पहले आपको अपने एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना जरूरी होता है।
- एनसीईआरटी के किताब को पढ़ने के बाद सिलेबस के अनुसार किताबों को पढ़े और अपनी तैयारी शुरू करें।
- नीट की तैयारी शुरू करने में किताबें एवं सिलेबस के अलावा भी समय सारणी काफी ज्यादा अत्यंत अहम भूमिका निभाती है।
- एक अच्छी समय सारणी के द्वारा ही आप समय पर सभी विषयों को पढ़कर नीट की अच्छे से तैयारी कर पाएंगे।
- जब आप सभी टॉपिक को अपने अनुसार पढ़ ले तो उसके बाद मॉक के द्वारा अभ्यास भी करें।
- अभ्यास करने के बाद पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के माध्यम से अपनी जांच करें कि कितना प्रश्न आप परीक्षा में बनाने योग्य है।
इस तरीके से अगर आप तैयारी करते हैं तो आप अवश्य ही नीट की काफी अच्छे तरीके से तैयारी कर पाएंगे।
दसवीं क्लास से नीट की तैयारी कैसे करें?

अगर आप 10वीं क्लास के छात्र हैं तो आपको अपने दसवीं क्लास तक की एनसीईआरटी की पुस्तकों को सबसे पहले अच्छी तरह पढ़ना होता है तभी आप 12वीं कक्षा के बाद नीट की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
आपको बेसिक लेवल की कक्षाओं की पुस्तक अच्छी तरह दसवीं क्लास तक पढ़ लेनी होती है, जिससे आप 12वीं कक्षा में लिए विषय को अच्छी तरह पड़ता है और उसके बाद नीट के सिलेबस को पढ़ें।
अगर आप neet की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको दसवीं कक्षा के बाद 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से ही 12वीं कक्षा पढ़ने होता है तभी आप neet की परीक्षा में शामिल होने योग्य होते हैं।
अब सवाल आता है कि आप दसवीं कक्षा से ही नीट की तैयारी कैसे करेंगे तो हम आपको कुछ बिंदुओं से बताते हैं की दसवीं कक्षा के बाद नीट की तैयारी कैसे करें।
- दसवीं कक्षा में ही नीट की तैयारी के लिए उसका सिलेबस जाने।
- उसके बाद दसवीं कक्षा के बाद से बेसिक लेवल की एनसीईआरटी के किताबों को पढ़ना स्टार्ट कर दे।
- उसके बाद आपको 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय को लेकर अपनी पढ़ाई करनी होती हैं।
- जब आप 12वीं कक्षा पास कर जाएंगे तो आपको एक अच्छी समय सारणी बनाकर और नीट के सिलेबस को पूरा करना होता है।
- सिलेबस पूरा करने के बाद आप मॉक के द्वारा अपना अभ्यास कर सकते और नीट की परीक्षा में शामिल होकर नीट की परीक्षा पास कर सकते हैं।
इस प्रकार आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद नीट की तैयारी कर सकते है।
12th के बाद neet की तैयारी कैसे करें?
जब आप 12वीं कक्षा पास हो जाएंगे तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको नीट की तैयारी करने के लिए नीट के सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई करनी होती है और सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करने से भी ज्यादा जरूरी है एक अच्छी समय सारणी के अनुसार आपको पढ़ना होता है।
लेकिन 12वीं कक्षा के बाद नीट की तैयारी करने के लिए आपको ध्यान देने की आवश्यकता है कि अपने 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से अपनी पढ़ाई की हो, तभी आप 12वीं कक्षा के बाद नीट की तैयारी कर सकते हैं।
नीट की तैयारी करने वाले एस्पायरेंट्स का कहना है कि नीट की परीक्षा में खास तौर पर 70% सिलेबस एनसीईआरटी की किताबों से ही आता है इस वजह से आपको नीट की तैयारी करने से पहले शुरुआती समय में एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना बहुत जरूरी हो जाता है।
जब आप 12वीं कक्षा पास कर जाएंगे तो आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले टिप्स के जरिए जो कि हमने आपके ऊपर बताया है उसके द्वारा अपने नीट की तैयारी कर सकते हैं।
Also Read –
- बिना कोचिंग के 10वीं,12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें | ias ki taiyari kaise kare?
- 12वीं, BA के बाद पीएचडी कैसे करें | graduation ke baad phd kaise kare?
नीट में क्या-क्या पढ़ना पड़ता है? (NEET me Kya-Kya Padhna Padta Hai)
नीट में मुख्य रूप से तीन विषय पढ़ना होता है, जिसमें केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा फिजिक्स शामिल है। बायोलॉजी को 2 घंटे में बांटा गया है, जिसमें वनपस्ति विज्ञान और जूलॉजी शामिल है। इन तीनों विषयों की अच्छे ढंग से तैयारी करने के लिए आप 11वीं तथा 12वीं के एनसीईआरटी बुक का अध्ययन कर सकते हैं। नीट की परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें से आपको 180 प्रश्न को हल करना होता है।
नीट में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है? (NEET me Kitne Number Aane Per Sarkari College Milta Hai)
यदि आपने सामान्य वर्ग के छात्र हैं और आपने नीट की परीक्षा में 620 से अधिक अंक प्राप्त किया है, तो आपको सरकारी कॉलेज मिल सकता है, हालांकि साल 2024 में यह आंकड़ा बदल गया है, क्योंकि इस बार 67 छात्रों ने 720 संख्या प्राप्त किए हैं। इस बार ओबीसी वर्ग के छात्रों को सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 595 अंक प्राप्त करने होंगे, इसी प्रकार ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का स्कोर 163 से 129 के बीच में है, इसी प्रकार एससी एसटी वर्ग से संबंधित छात्रों को 475 से 480 नंबर हासिल करने होंगे।
2024 में कुल 23 लाख 33 हजार 297 अभ्यर्थी ने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें से सामान्य वर्ग के छात्रों की संख्या 3 लाख 33 हजार 932 है।
नीट की तैयारी करने में कितना खर्चा आता है? (NEET Ki Taiyari Karne Me Kitna Kharcha Aata Hai)
नीट की तैयारी करने में औसतन 50,000 से लेकर 1,20,000 रुपए तक का खर्चा आ सकता है, जिसमें किताब तथा कोचिंग क्लास की फीस शामिल है। खर्चा इस बात पर निर्भर करता है, कि आप किस जगह से अपनी तैयारी कर रहे हैं। जैसे यदि आप घर बैठे ऑनलाइन तैयारी करते हैं, तो आप कम खर्चे में पढ़ाई कर सकते हैं तथा यदि आप कहीं पर रूम लेकर पढ़ाई कर रहे हैं, तो वहां पर आपका खर्च अधिक होगा।
नीट में फेल होने पर क्या होता है? (NEET Me Fail Hone Per Kya Hota Hai)
नीट की परीक्षा काफी कठिन होती है, ऐसे में बहुत सारे छात्रों को पहली बार में सफलता नहीं मिलती है। यदि आप नीट की परीक्षा में फेल हो जाते हैं, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप दुबारा परीक्षा दे सकते हैं। बहुत सारे छात्र तीन से चार बार परीक्षा देने के पश्चात नीट की परीक्षा पास करते हैं। यदि आप अच्छे ढंग से तैयारी करते हैं तथा नीट के पिछले वर्ष के प्रश्नों को हल करते हैं, तो आप नीट की परीक्षा में सफल हो सकते हैं।
नीट की तैयारी घर पर कैसे करें?
अगर आप घर पर रहकर neet की तैयारी करना चाहते हैं तो आप घर पर रहकर भी neet की तैयारी कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल नीट की तैयारी हेतु उसका सिलेबस पता होना जरूरी होता है।
नीट का सिलेबस जानकर उसके बाद एक अच्छे समय सारणी के अनुसार नीट के सभी विषयों एवं एनसीईआरटी की बेसिक पुस्तकों को पढ़कर आप neet की तैयारी घर पर ही कर सकते हैं।
हालांकि आज के समय में काफी सारी ऑनलाइन कोचिंग संस्थान उपलब्ध है जो कि आपके घर बैठे नीट की तैयारी करने हेतु ऑनलाइन क्लास उपलब्ध कराती है आप चाहे तो उन सभी क्लास के जरिए भी अपने नीट की तैयारी कर सकते हैं।
उन सभी क्लास में आपको एक व्यवस्थित तरीके से नीट की तैयारी करने के लिए समय को बताकर विषयों को पढ़ाया जाता है जिससे आपका सिलेबस कंप्लीट होने में मदद मिलती है।
लेकिन अगर आप बिना किसी कोचिंग संस्थान के स्वयं अपनी क्षमता के अनुसार नीट की सिलेबस को पूरा करके नीट की तैयारी करना चाहते हैं तो आप घर बैठे अपनी एक अच्छी समय सारणी बनाकर भी कर सकते हैं।
काफी सारे ऐसे लोग भी होते हैं जो बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी करना चाहते हैं तो चलिए अब हम वह भी जानते हैं की किस प्रकार बिना कोचिंग के घर पर neet की तैयारी करें?
बिना कोचिंग के घर पर neet की तैयारी कैसे करें?
आपको बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी करने के लिए सबसे पहले नीट की परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एकत्रित करनी होती और उसके बाद उसके सिलेबस को जानना होता है।
जब आप neet की परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह जान जाते हैं तो आपको नीट की परीक्षा के सिलेबस के अनुसार पहले बेसिक लेवल पर एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना पड़ता है।
एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ने के बाद आप सिलेबस अनुसार सभी प्रकार के टॉपिक को अलग-अलग पुस्तकों से पढ़कर नीट की तैयारी हेतु सिलेबस को पूरा कर सकते हैं।
जब आपका सिलेबस हो जाए तो रोजाना मॉक टेस्ट के माध्यम से अपना अभ्यास करें जिससे आपको परीक्षा के दौरान प्रश्नों को बनाने में अधिक समय नहीं लगेगा।
मॉक टेस्ट के जरिए आपके अभ्यास होते हैं कि किस प्रकार आप neet की परीक्षा में शामिल होकर अच्छे से एग्जाम देंगे।
FAQ – नीट की तैयारी कैसे करें?
Q1. नीट की तैयारी कौन सी क्लास से करें?
अगर आपको neet की तैयारी शुरुआती दौर से करनी है तो आपको नीट की तैयारी 11वीं कक्षा से ही शुरू कर लेनी चाहिए।
Q2. नीट की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े?
अगर आपको नीट की तैयारी करनी है तो उसके लिए आपको सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ाना होता है और उसके बाद के सिलेबस के अनुसार सभी प्रकार की किताबों को पढ़ना होता है।
Q3. नीट की पढ़ाई कितने साल की होती है?
नीट की पढ़ाई 4. 5 साल की होती है, हालांकि हमने नीट के कोर्स की बात की है कि जब आप neet की परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको कितने साल पढ़ना पड़ता है, लेकिन अगर तैयारी की बात की जाए तो आपको लगभग 1 से 2 साल नीट की तैयारी करनी होती है।
Conclusion – नीट की तैयारी कैसे करें?
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मुख्य रूप से बताया कि नीट की तैयारी कैसे करें या नीट की तैयारी आप किस प्रकार कर सकते हैं।
हमने आपको बताया कि नीट की तैयारी करने के लिए आपको 12वीं कक्षा के बाद किस तरह पढ़ाई करनी होती है, नीट की तैयारी अब घर पर कैसे कर सकते हैं, बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी कैसे करें और नीट की तैयारी हेतु कुछ जरूरी टिप्स भी हमने आपको बताए हैं।
अंत में हमने नीट की तैयारी कैसे करें इससे ही जुड़े कुछ प्रश्नों को भी आपको बताया है आशा करती हूं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो जरूर पूछे धन्यवाद।