काले होठों को गुलाबी कैसे करें | लिप्स को पिक कैसे करें (lips ko pink kaise kare gharelu upay)

होंठ चेहरे का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और आकर्षक हिस्सा होता है, इसलिए हमें हमारे होठों को गुलाबी और आकर्षक बनाकर रखना जरुरी हो जाता है, परंतु कई बार ऐसा होता है कि चाय या कई अन्य चीजों का सेवन करने से हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं।

यदि आपके भी होंठ काले पड़ गए हैं और आप अपने होठों को गुलाबी और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में हम कई सारे ऐसे उपाय बताने जा रहे है, जिसके जरिए आप गुलाबी होट पाने की इच्छा पूरी कर सकते हैं।

अगर आप भी गुलाबी होंठ पाने के लिए इच्छुक है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

लिप्स को पिक कैसे करें (Lips Ko Pink Kaise Kare)

लिप्स को पिक कैसे करें (Lips Ko Pink Kaise Kare)

लिप्स को पिक करने के कई सारे तरीके हैं  जिसके जरिए आप अपने लिप्स को गुलाबी कर सकते हैं, लिप्स पिंक करने के लिए आज के समय में मार्केट की भी कई सारे प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन लिप्स को पिक करने के लिए सबसे अच्छे घरेलू उपाय को ही माना गया है।

आप अपने लिप्स को घरेलू उपाय के जरिए गुलाबी बना सकते हैं, तो चलिए हम जानते हैं ऐसे कौन-कौन से घरेलू उपाय हैं जिसके जरिए आप अपने लिप्स को पिंक कर सकते हैं।

होठों को गुलाबी करने का आसान तरीका | Lips Ko gulabi karne ke lie gharelu upay 

लिप्स को गुलाबी करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं जैसे कि लिप्स को साफ करना, लिप्स के लिए स्क्रबर का use करना आदि जैसे उपाय के लिए उपयोग से आप अपने लिप्स को गुलाबी कर सकते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं कि घरेलू उपाय से लिप्स को पिक करने की कौन-कौन से उपाय है। 

लिप्स को पिक करने के लिए आप निम्न प्रकार के घरेलू उपाय को अपना सकते हैं।

  1. लिप्स की सफाई
  2. लिप्स का मास्क
  3. लिप्स का स्क्रब
  4. लिप्स का पैक
  5. लिप्स का बाम

अब हम इन सभी घरेलू तरीकों से किस प्रकार अपने होंठ को गुलाबी बना सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।

 #1. Clean lips 

आप अगर अपने लिप्स को गुलाबी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लिप्स की अच्छी तरह सफाई करनी होती है।

Lips गुलाबी करने के लिए आपके लिप्स के लिए साफ कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए उसके साथ-साथ एक अच्छी क्वालिटी का लिप बाम लेना होता है और एक साथ धुला हुआ नरम कपड़ा भी, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लिप्स को गुलाबी कर सकते हैं।

अब बात आती है कि आप लिप्स की सफाई करने के लिए इन सभी सामानों का इस्तेमाल कैसे करेंगे?

पहले आपको साफ कपड़े से होंठ की सफाई करनी होती है और उसके बाद रात को सोते समय लिप बम एक अच्छी परत होठों पर लगाकर सोना होता है।

तो आप पाएंगे कि आपने जितना भी बाम लगाया था वह सारा आपके होठों में अच्छी तरह से घुल चुका है।

सुबह एक साफ कपड़े को गिला करके अपने होठों की मृत कोशिकाओं को हटाए, जब आप गीले कपड़े से अपने होठों की मालिश करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके होठों की सारी मृत कोशिकाएं बड़ी ही आसानी से निकल जा रही है।

इस तरीके से भी आप अपने लिप को पिंक कर सकते हैं जो कि बहुत ही साधारण और सामान्य तरीका है।

#2. Lips mask

इस उपाय से लिप को गुलाबी करने के लिए आपके पास कहीं सारे विकल्प मौजूद होते हैं तो चलिए हम सभी प्रकार के लिप्स के मास्क के बारे में जानते हैं।

नींबू और शहद का मास्क

नींबू और का मास्क बनाकर भी आप लिप्स को पिक कर सकते हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि आप नींबू और शहद का मास्क किस प्रकार बनाएंगे।

 नींबू और शहद का मास्क बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कांच के बर्तन में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू ले लेना है नींबू के रस और शहर का एक मिश्रण तैयार करना है।

इस लिप mask को आपको अपने होठों पर 10 से 15 मिनट तक लगाना है और फिर गुनगुने पानी से धोकर एक सूखे कपड़े से पोंछ लेना है, उसके बाद आपको अपने होठों पर बाम लगाना है जिससे कि आपके हॉट नरम और मुलायम हो जाए।

जब आपका होंठ नरम और मुलायम हो जाएगा तो आपको अपने होंठ के रंग में थोड़ा अंदर दिखेगा आपको लगेगा कि आपका होंठ हल्का pink हुआ है।

इस प्रकार रोजाना उपयोग करने से आप अपने होंठ को गुलाबी कर सकते हैं।

चॉकलेट और कोको बटर मास्क 

चॉकलेट और कोको बटर का मास्क बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में चॉकलेट और बटर को पिघला लेना है और फिर उस पिघले हुए बटर और चॉकलेट के मिश्रण में विटामिन ई कैप्सूल के तेल को मिलाना है।

उसके बाद इस स्लीप मस्क का उपयोग करने के लिए आपको इस चॉकलेट, विटामिन ई और कोको बटर के मिश्रण को किसी बर्तन में निकल कर ठंडा कर लेना होता है।

ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को अपने होठों पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दे और फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें, इसमें कोक बटर होने के कारण आपको किसी भी बम की आवश्यकता नहीं है।

आपके होंठ इस मास्क को लगाने के बाद खुद ब खुद ही नरम और मुलायम हो जाएंगे और इसके लगातार इस्तेमाल से आपके होंठ जल्द ही गुलाबी भी हो जाएंगे।

अनार के बीज का मास्क

अनार के बीज का मास्क बनाने के लिए आपको सबसे पहले अनार के बीजों को अच्छी तरह से दरदरा कर के पीस लेना है और इन दरदरे पिसे हुए अनार के दानों के साथ ठंडी मलाई को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले।

उसके बाद इस मिश्रण का इस्तेमाल करने के लिए आपको अनार के बीजों के मास्क को अपने होठों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर गुनगुने पानी से धो ले। 

इस पैक में भी मलाई होने के कारण आपको किसी भी प्रकार के लिप बाम का प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं है।

इस तरीके से भी आप अपने होट को गुलाबी कर सकते हैं।

#3. Lips scrub 

चीनी और जैतून के तेल का लिप स्क्रब

चीनी और जैतून के तेल का लिप्स स्क्रब बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कांच के बर्तन में भूरी या सफेद चीनी लेकर उसमें जैतून का तेल डालकर दोनों का एक मिश्रण तैयार करना है।

चीनी और जैतून के तेल का स्क्रब का इस्तेमाल करने के लिए आपको चीनी और जैतून के तेल के मिश्रण को अपने होठों पर लगाकर और उसे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में घूमा कर चार-पांच मिनट तक स्क्रब करना होता है।

उसके बाद एक गिले साफ कपड़े से इस चीनी और जैतून के तेल के मिश्रण को अपने होठों से पोछ ले, और लिप बाम लगाकर अपने होठों को नरम और मुलायम कर ले।

चीनी और शहद का स्क्रब

चीनी और शहद के स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले एक कांच के बर्तन में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच चीनी मिलाकर दोनों का एक मिश्रण तैयार कर ले, इस मिश्रण में दो-तीन बूंदे नींबू की भी डालनी होती है।

चीनी और शहद के मिश्रण को आपको होठों पर लगाकर उसे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में घूमा कर चार-पांच मिनट स्क्रब करें।

इसके बाद एक गीले कपड़े की मदद से चीनी और शहर के मिश्रण को साफ कर ले और लिप बाम लगा ले।

#4. Lips pack 

हल्दी और दूध का लिप पैक

हल्दी और दूध का लिप पैक बनाने के लिए आपको एक कांच के बर्तन में आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच ठंडा दूध लेकर दोनों का पेस्ट तैयार करना है।

हल्दी और दूध के पेस्ट को होठों पर लगाकर 5 मिनट तक रखें और सूखने के बाद इसे हाथों से ही स्क्रब करके हटा ले, उसके बाद गुनगुने पानी से धोकर लिप बाम लगा ले।

#5. Lip balm 

चुकंदर का लिप बाम

चुकंदर का लिप बाम बनाने के लिए आपको आधा चम्मच चुकंदर का पाउडर लेना है और उसे चुकंदर के पाउडर में दो चम्मच जैतून का तेल, एक चम्मच शिया बटर और एक चम्मच बीवैक्स पेलेट्स को मिलकर इन सब का एक मिशन तैयार करना है।

इसका मिश्रण तैयार करने के लिए आपको एक कांच के बर्तन में जैतून का तेल, बीवैक्स और शिया बटर लेना है और दूसरी तरफ सौसपैन में पानी गरम कर कर उसे कांच के बर्तन को इसमें रखें।

थोड़ी देर बाद कांच के बर्तन में रखी सामग्री पिघल कर आपस में मिल जाएगी और पिघले हुए मिश्रण में आधा चम्मच चुकंदर का पाउडर मिला दे, सामी सामग्री मिलने के बाद उसे बर्तन को निकाल ले और उसे थोड़ा ठंडा कर कर किसी पुराने कांच के लिप बाम के डब्बे में डाल लें।

इसे पूरी तरह ठंडा होने के बाद आप दिन में 2 से 3 बार लगा सकते हैं, आपको जल्दी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

लिप्स को गुलाबी बनाने के लिए आप कई अन्य उपाय भी कर सकते हैं, जैसे की मार्केट में आज के समय में काफी सारे प्रोडक्ट मौजूद है जिसके जरिए आप अपने लिप्स को गुलाबी बना सकते हैं।

तो चलिए अब हम उन सभी प्रोडक्ट के बारे में हम जानते हैं।

Lips Ko Gulabi Banane Ke Liye Sunscreen 

आप जब भी बाहर निकलते हैं तो सूरज की धूप से न केवल आपका चेहरा काला पड़ता है बल्कि वह सूरज की किरणें आपके होठों को भी काला करती है।

सूरज की तेज किरनो से अपने चेहरे को बचाने के लिए जिस प्रकार हम अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगते हैं ठीक उसी प्रकार हमें अपने होठों पर भी SPF (Sun Protection Factor) वाला लिप बाम लगाना आवश्यक हैं।

इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप जो लिप बाम लगा रहे हैं वह SPF 15 से अधिक हो तभी वह आपके होंठो को सूरज की तेज किरनो से बचा पाएगा।

Pani pikar lips ko pink kaise kare?

त्वचा और बालों के अलावा पानी भी आपके होठों के लिए अच्छा होता है, पानी पीने से हमारे शरीर में कई सारी समस्याएं नहीं होती है।

एक बड़ी समस्या जो आजकल अधिकतर लोगों में देखने को मिलती है वह डिहाइड्रेशन है, यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीएंगे तो आपका शरीर हाइड्रेट रहेगा और आपके होंठ प्राकृतिक गुलाबी लगेंगे।

आप चाहे तो फलों के रस या नारियल पानी का भी सेवन कर सकते हैं, इसे भी आपके होठों में प्राकृतिक सुंदरता आएगी।

FAQ – Lips Ko Pink Kaise Kare

#1. Hoto Par Nimbu Ragadne Se Kya Hota Hai?

होठों पर नींबू रगड़ने से होठों की टैनिंग यानी कि कालापन हटता है और सुख व फटे होठ को ठीक होते है।

#2. Gulabi Hoto Ka Liye Kon Sa Tel Acha Hai

गुलाबी होठों के लिए बादाम का तेल सबसे अच्छा होता है, बादाम के तेल को लगाने से आपके होंठ नरम व चमकदार होते हैं।

#3. Gulab Jal Ko Hoto Par Lagane Se Kya Hoga?

यदि हम ग्लिसरीन में गुलाब जल और केसर को मिलाकर अपने होठों पर लगाए तो हम होठों के कालेपन को दूर कर सकते हैं, यदि आपके भी होंठ काले हैं तो आप इस उपाय को करके अपने होंठ गुलाबी कर सकते हैं।

Conclusion – lips ko pink kaise kare

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मुख्य रूप से बताया कि आप अपने लिप्स को पिक कैसे कर सकते हैं या लिप्स को पिक करने के लिए आपको क्या करना होता है।

हमने आपके लिप्स को पिक करने के लिए कई सारे घरेलू तरीके बताएं हैं कि जिसके द्वारा आप अपने लिप्स को गुलाबी कर सकते हैं अंत में हमने लिप्स गुलाबी करने से ही जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को भी आपको बताया है।

आशा करती हूं कि हमारे द्वारा दी जाने वाली यह जानकारी आपको पसंद आई है धन्यवाद।

Leave a Comment