कॉल फॉरवर्ड कैसे करें (Call Forward Kaise Kare)

किसी भी फोन में कॉल फॉरवर्ड का ऑप्शन काफी बेहद उपयोगी ऑप्शन माना जाता है ऐसे में अगर आप किसी भी फोन का कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो किस प्रकार करेंगे यह प्रश्न बहुत से लोगों के मन में आता ही है।

अगर आप भी कॉल फॉरवर्ड कैसे करें इसके बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़िए आज के आर्टिकल में हम आपको कॉल फॉरवर्ड कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं आप कॉल फॉरवर्ड कैसे कर सकते हैं।

कॉल फॉरवर्ड कैसे करें (call forward kaise kare)

कॉल फॉरवर्ड कैसे करें (call forward kaise kare)

आपको किसी भी फोन में कॉल फॉरवर्ड करने के लिए कॉल फॉरवर्ड की सेटिंग्स को ऑन करना होता है, अब आपके मन में सबसे पहला सवाल यह आएगा कि कॉल फॉरवर्ड की सेटिंग्स ऑन कैसे करते हैं।

तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपको अपने फोन के सेटिंग्स वाले ऑप्शन में जाकर कॉल फॉरवर्ड के ऑप्शन को ऑन करना होता है।

अगर आप कॉल कोड के माध्यम से अपने फोन में कॉल फॉरवर्ड ऑन करना चाहते हैं तो आप अपने सिम के अनुसार कॉल कोड के द्वारा भी अपने फोन की कॉल फॉरवर्डिंग ऑन कर सकते हैं।

तो चलिए हम सबसे पहले जानते हैं कि आप सेटिंग्स के द्वारा अपने फोन में कॉल फॉरवर्ड ऑन कैसे करते हैं।

Phone settings se call forward on kaise kare 

अगर आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स के द्वारा कॉल फॉरवर्ड ऑन करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न निर्देशों के द्वारा अपने फोन की सेटिंग से कॉल फॉरवर्ड ऑप्शन ऑन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले तो आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होता है जिस फोन में आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं।
  • उसके बाद आपको सेटिंग में कॉल के ऑप्शन पर जाना होता है।
  • कॉल के ऑप्शन पर जाने के बाद एडवांस सेटिंग पर क्लिक करना होता है।
  • उसके बाद कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन आपको दिखेगा जिस पर क्लिक करके कॉल फॉरवर्डिंग ऑन कर दे।

इसके अलावा अगर आप अपने सिम के अनुसार कॉल फॉरवर्ड कोड के द्वारा करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले सभी प्रकार के सिम के कोड से भी अपने कॉल को फॉरवर्ड कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम सभी प्रकार के कॉल फॉरवर्ड के sim के विकल्प को जानते हैं।

Jio SIM call forward code 

Call forwardingCall forwarding code
All incoming calls *401*<10 digit number>
Non answerable calls*403*<10 digit number>
Busy calls*405*<10 digit number>
Unreachable calls*409*<10 digit number>

इस प्रकार अगर आप जियो सिम उपभोक्ता है तो आप इन सभी कोर्ट के जरिए अपने इन सभी कॉल को फॉरवर्ड कर सकते हैं।

अगर आपके मोबाइल पर इनकमिंग कॉल्स आता है तो आप उन कॉल को फॉरवर्ड करने के लिए *401*<10 digit number> code का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Non answerable call के कॉल को फॉरवर्ड करने के लिए आप दूसरे कोड *403*<10 digit number>कभी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा अन्य कॉल के फारवर्ड ऑप्शन के कोड हमने आपको इस टेबल के जरिए बताएं है।

जिसके द्वारा अगर आप एक जियो उपभोक्ता है तो आप इन सभी कोड का उपयोग करके अपने जियो मोबाइल नंबर के कॉल को फॉरवर्ड कर सकते हैं।

Airtel SIM call forward code

Call forwardingCall forwarding code
All incoming calls**21*<10 digit number>#
Non answerable calls**61*<10 digit number>*#
Busy calls**67*<10 digit mobile number>*
Unreachable calls**62*<10 digit number>*

अगर आप एक एयरटेल सिम उपभोक्ता है तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न कोड के जरिए अपने कॉल को फॉरवर्ड कर सकते हैं।

Vodafone SIM call forward code

Call forwardingCall forwarding code
All incoming calls**21*<10 digit number>
Non answerable calls**61*<10 digit number>
Busy calls**67*<10 digit number>
Unreachable calls**62*<10 digit number>

अगर आप एक वोडाफोन कॉल उपभोक्ता है तो हमारे द्वारा दिए जाने वाले निम्न कोड के जरिए अपने कॉल को फॉरवर्ड कर सकते हैं।

BSNL SIM call forward code 

Call forwarding
Call forwarding code
All incoming calls**21**<10 digit number>#
Non answerable calls**61*<10 digit number>
Busy calls**67*<desired phone number>#
Unreachable calls**62*<10 digit number>#

अगर आप बीएसएनएल की सिम की यूजर है तो आप हमारे द्वारा दिए गए निम्न कोड के जरिए अपने कॉल को फॉरवर्ड कर सकते हैं।

अब तक हमने कॉल फॉरवर्ड करने के सभी प्रकार के कोड को जान लिया आपको इन सभी कोर्ट के द्वारा केवल नंबर dial करने होते हैं और आपका कॉल फॉरवर्ड ऑन हो जाता है।

अब हम कॉल फॉरवर्ड कैसे करें इससे संबंधित ही कुछ प्रश्नों को भी पढ़ेंगे चलिए हम जानते हैं।

FAQ – call forward kaise kare related questions 

#1. Call transfer karne ke liye kya karna hota Hai?

अगर आपको किसी भी व्यक्ति की कॉल ट्रांसफर करनी है तो आपको इसके लिए कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन को ऑन करना होगा जिसके लिए आप सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

#2. Kaise pata Kare call forward hai ya nahi?

*#61# को अपने मोबाइल में डायल करके आप पता कर सकते हैं कि कॉल फॉरवर्ड है कि नहीं, इसके लिए केवल आपके मोबाइल में कॉल के ऑप्शन पर जाकर इस कोड को डायल करना होता है, इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप आ जाता है जिसमें आपको बताया जाता है कि आपका कॉल फॉरवर्ड है या नहीं।

#3. Call forwarding app kya Karta Hai

कॉल फॉरवर्डिंग ऐप आपके कॉल को किसी अन्य व्यक्ति के पास फॉरवर्ड करता है, इसका मतलब ये है कि आप अपने कॉल पर होने वाले सभी प्रकार की बातचीत आप अन्य फोन के जरिए भी सुन सकते हैं।

Conclusion – call forward kaise kare 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मुख्य रूप से बताया कि कॉल फॉरवर्ड कैसे करें या किस प्रकार आप कॉल फॉरवर्ड कर सकते हैं।

हमने आपको कॉल फॉरवर्ड करने के लिए सभी प्रकार के सिम के अनुसार अलग-अलग कोड को एक टेबल के जरिए बताया है इसके अलावा आप अपने फोन की सेटिंग्स के जरिए किस प्रकार कॉल फॉरवर्ड कर सकते हैं इसके बारे में भी हमने एक विस्तृत जानकारी बताई है।

अंत में हमने कॉल फॉरवर्ड से ही संबंधित कुछ विशेष प्रश्नों को आपको बताया है मैं आशा करती हूं कि हमारे द्वारा दी जाने वाली यह जानकारियां आपको पसंद आई है धन्यवाद।

Leave a Comment